Solar Water System Electric Tubewell Scheme Online Form 2023

जॉब जानकारी सबसे पहले पाने के लिए अभी ग्रुप ज्वाइन करे
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

Brief Information :– हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा किसान जिन्होंने 1 HP से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए DISCOM (UHBVN/DHBVN) में आवेदन किया था उन्हें pm-kusum योजना के तहत 75% अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा.

यह आवेदक अब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पोर्टल (http://pmkusum.hareda.gov.in) पर सोलर पंप का प्रकार वह क्षमता का चयन करें.

आवेदक की मौजूदा Applicant ID जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी वह इस पोर्टल पर आपकी user-id होगी और इसमें आप द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी से चयन कर सकेंगे.

मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक इसी पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा सूची बंद कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा देंगे जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी.

Note : वर्ष 2000-23 में हरियाणा सरकार ने 70000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा है जिसने प्राथमिकता बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन वाले आवेदकों को दी जाएगी, बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरल पोर्टल पर सभी से आवेदन मांगे जाएंगे.

Department of New & Renewable Energy

Government of Haryana

Solar Water Electric Tubewell Scheme

PM-KUSUM Scheme Online Form 2023

www.NewFreeJob.com


Important Date

  • Start Date :- 28-04-2023
  • Last Date :- 30-05-2023

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  1. वर्ष 2019 से 2021 में 1 HP से 10 HP की बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के UHBVN/DHBVN आवेदक.
  2. परिवार पहचान पत्र (PPP) Family ID.
  3. आवेदक के परिवार के नाम पर बिजली पंप सोलर पंप कनेक्शन नहीं हो.
  4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी / फर्द होनी चाहिए.
  5. खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाइप लाइन स्थापित हो का प्रमाण या पंप लगाने से पहले साबित कर लेंगे.
  6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में भूजल 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है.

सोलर पम्पिंग के लिए क्षमता के अनुसार किसानो की अनुमानित देय राशि की सूची

Solar Water System Electric Tubewell Scheme Online Form 2023

Solar Water System Electric Tubewell Scheme के फॉर्म को कैसे भरे 

इस फॉर्म को भरने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने बिजली कनेक्शन के लिए जो फॉर्म भरा था वो साथ में लेकर जाना होगा
  2. आपके द्वारा भरा गया बिजली कनेक्शन के फॉर्म की यूजर id के द्वारा फॉर्म भरना शुरू करना होगा
  3. आपको वेबसाइट पर new रजिस्ट्रेशन का बटन दिखाए देगा उस पर क्लिक करना है
  4. अब आपके बिजली कनेक्शन का यूजर नंबर भरना है
  5. आपके मोबाइल नंबर (जो आपने बिजली कनेक्शन का फॉर्म में मोबाइल नंबर दिया था) उस पर एक OTP आएगा
  6. अब आपके सामने नया फॉर्म खुल जायेगा और इसे सावधानी पूर्वक पूरा भरे.

ये भी जरूर देखे == Latest Top Vacancy

Important Link
Apply Online Form Click Here
Download List of Applicant Click Here
Download Notification Click Here
Official Website of HAREDA Click Here
More Job Search Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *