SBI Bank Education Loan Yojana

SBI Bank Education Loan Yojana: State Bank of India भारत का सबसे बड़ा सहकारी बैंक है. SBI बैंक की हमें बहुत सारी सुविधाये प्रधान करता है, जिसमे एजुकेशन लोन भी उसी सेवा का एक महतवपूर्ण अंग है. SBI बैंक सरकारी बैंक होने की वजह से आम नागरिक इसकी सेवाओ पर बहुत विस्वास करते है. और अन्य बैंको की तुलना में SBI बैंक से लोन लेना या अन्य कुछ कार्य करवाना आसान एवम सरल है. यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर हो और बैंक से लोन लेने की सोच रहे हो, ये पोस्ट आपके लिए एक दम बिलकुल सही है.

Join Whatsapp Channel

इस लेख में आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार से SBI बैंक से एजुकेशन (पढाई) लोन ले सकते हो, आपके कोन कोन से दस्तावेज की जरुरत होगी, आप कितनी राशी तक लोन ले सकते हो, क्या प्रोसेस रहेगी और आपको किस ब्याज दर पर वो लोन की राशी प्राप्त होगी . इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

इसे भी पढ़े:- India Post Payment Loan Yojana

SBI बैंक एजुकेशन लोन Types

सबसे पहले तो आपको हम बता दे की SBI बैंक बहुत सारे एजुकेशन लोन देता है, ताकि विद्यार्थी अपनी पढाई को सुचारू रूप से जारी रख सके. एजुकेशन लोन की मुख्य खास बात ये है की बैंक एजुकेशन लोन पर पढाई के साथ साथ ब्याज नही लेता, पूरा ब्याज समेत पैसे पढाई पूरी होने के बाद ही देना होता है. SBI बैंक द्वारा दिए जाने वाले कुछ मुख्य एजुकेशन लोन इस प्रकार से है.

  1. SBI Students Loan Scheme
  2. Scholar Loans (IITs, IIMs, NITs etc.)
  3. Studies Abroad (Above Rs. 7.50 Lacs)
  4. Skill Loans (Max. 1.50 Lacs)
  5. Takeover of Education Loans
  6. Dr. Ambedkar Interest Subsidy Schemes for Overseas Studies)
  7. Padho Pardesh Interest Subsidy Schemes for Overseas Studies.
  8. CSIS Scheme (Interest Subsidy Schemes)
  9. Education Loan MITC
  10. Shaurya Education Loan

उपरोक्त सभी लोन SBI बैंक के द्वारा उसके कस्टमर्स को दिए जाते है. यदि आप इन सभी लोन की सम्पूर्ण जानकारी चाहते हो तो आपको हमारी वेबसाइट www.Toploanyojana.in में इनको सर्च करके इन सभी योजनाओ की एक एक करके पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े:- आत्मनिर्भर हरियाना पोर्टल हरियाना योजनाओ की सभी जानकारी एक ही पोर्टल पर

SBI बैंक से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

इस लेख के अंदर हम आपको मुख्य रूप से चाहने वाले जरूरी दस्तावेजों की जानकारी साझा करेंगे, लेकिन यदि आप उपरोक्त योजनाओ की सम्पूर्ण जानकारी चाहते हो तो आपको उन सब की जानकारी पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी.मुख्य रूप से जरूरी कागजात इस प्रकार से है

  1. SBI बैंक द्वारा जारी लोन एप्लीकेशन फॉर्म.
  2. विधार्थी या लोन लेने वाला का आधार कार्ड.
  3. विधार्थी या लोन लेने वाला का Pan कार्ड.
  4. पिछली कक्षा का पास प्रमाण पत्र.
  5. वर्तमान कक्षा का प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. एक्टिव मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी.
  8. SBI बैंक में सुचारू रूप से चल रहा अकाउंट नंबर
  9. फीस शुल्क रशीद

SBI बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता

SBI बैंक से किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए बहुत सारी पात्रता होनी बहुत जरूरी होती है, बैंक ऐसे ही सीधे किसी को भी लोन प्रोवाइड नही करता. SBI बैंक सिर्फ भारतीय नागरिकों ही एजुकेशन लोन जारी करता है. SBI Bank Education Loan के लिए कुछ मुख्य पात्रता आपकी इस प्रकार से है:-

  1. इस लोन को सिर्फ भारतीय नागरिक (विधार्थी) ही ले सकते है
  2. आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये.
  3.  आवेदक ने पहले SBI बैंक से लोन ना लिया हो.
  4. आवेदक का सिबिल स्कोर ज्यादा ख़राब नही होना चाहिए.
  5. आवेदक का चाल चलन अच्छा होना चाहिये.
  6. आवेदक के पास लोन लेने का कोई सार्थक कारन होना चाहिये.
  7. आवेदक ने पहले कभी भी SBI बैंक के साथ फ्रोड ना किया हो.
  8. आवेदक के पास जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एजुकेशन दस्तावेज होने चाहिए.

SBI बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

SBI बैंक से ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत सारी कागजी कार्यवाही करनी होती है जैसे अपने जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन फोटो को त्यार करके रखना होता है, फिर आपको sbi बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है, इसमे हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रधान की जायेगी.

  • SBI Bank Education Loan लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एजुकेशन लोन का ऑप्शन मिलेगा.
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  • यहाँ पर आपको सभी प्रकार के लोन जैसे विद्यार्थी लोन योजना, स्कालरशिप लोन, विदेश में पढ़ने के लिए लोन और भी बहुत सारे लोन के ऑप्शन दिखाई देंगे
  • इन सभी में  से आपको जो लोन लेना है उस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने उस लोन से रिलेटेड सभी जानकारी खुल कर आजाएंगी’
  • इसी पेज पर आपको APPLY NOW का ऑप्शन भी मिलेगा
  • अब आपको स्टेप बाय स्टेप आवेदन फॉर्म को भरना है और सभी रिलेटेड डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है.
  • इस प्रकार से आप एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
SBI Bank Education Loan Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *