हरियाना विधान सभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार जोर सोर से चल रहा है, इसी में हरियाना की एक पहले दिन से ही हॉट सीट है नरवाना हल्का, जहाँ इस बार फिर से ये एक हॉट सीट बनकर सामने आया है.
ऐसे में जो सोशल मीडिया पर सर्वे किये जाते है, वो भी इन चुनावो में अपनी अहम् भूमिका निभाते है. ये सर्वे बेशक किसी निजी व्यक्ति के द्वारा किये जाते हो, लेकिन पब्लिक पोल चुनाव के रुजान को काफी हद तक माहोल को एक सच्ची तस्बीर पेस कर देती है, लेकिन 100 के 100 ये सर्वे सच्चे नही होते. ये भी मेरा एक पर्सनल ब्लाक त्यार किया गया है, जो कोसिस करेगा की चुनाव के रुझान को जनता के सामने रखे, इसलिय जहाँ तक हो सके आप अपना वोट जरुर करे.
Vote Kaise Kare
सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की इस सर्वे में आपको वोट कैसे करना है जिसके स्टेप बाय स्टेप आपको निचे बताया गया है
- आपको निचे लगभग सभी उमीदवारों के नाम दिखाई देगे
- इन सब में से अपने मनपसंद उमीद्वार को आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने सभी उमिद्वारो को किस को कितने वोट मिले है सभी दिखाई देगे