MSME Loan Yojana
MSME Loan Yojana:– आज के समय में सभी व्यक्ति अपना स्वयं का बिज़नेस करना चाहते है, लेकिन सभी सामने सबसे पहली समस्या पैसे की होती है क्योंकि हर व्यक्ति अपनी हसियत से ज्यादा बड़ा कारोबार करना चाहते है और ऐसे में सबसे पहली बात आती है की बाकि का पैसे कहां से लेकर आये. इसी बात को ध्यान में रखते हुवे भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय की स्थापना की. जो भी बिजनेसमैन अपने हिसाब से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है उसको इस मंत्रालय के नियमों के अनुसार लोन के तोर पर पैसे दिए जाते है, जिससे वह अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा कर सके.
Join Whatsapp Channel
What is MSME Loan Yojana
MSME का पूरा नाम सूक्ष्म, लघु, एंड मध्यम इंटरप्राइजेज Micro, Small and Enterprises (MSME) लोन है. भारत सरकार के द्वारा लघु, लघु और मध्यम दर्जे के कारोबारियों को वित्तीय सहायता प्रधान करने के इस मंत्रालय की स्थापना की गई थी. इस दर्जे के बिज़नेसमैनो को अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए, कैश फ्लो के मैनेजमेंट को बढाने के लिए और भी अन्य सहायताओ के लिया किया जाता है. बहुत सारी लोन संस्थाएं/बैंक अपने ग्राहकों को कोलेटरल या किसी भी सिकोरिटी के बिना SME और MSME लोन जारी करवाते है.
ये भी जरुर देखे:- SBI बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले इस लिंक से देखे
Table of Contents
MSME Loan Yojana के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
यदि आप एक कारोबारी ओर MSME लोन के लिया सोच रहे हो तो आपको इस कार्य के लिए जरुरी सभी दस्तावेजों का भी पता होना चाहिए. सभी जरूरी दस्तावेज एक एक करके हम आपको बताते है.
- सबसे पहले तो आपके पास अपने बिज़नेस का प्लान होना चाहिए की आप क्या करना चाहते हो.
- एप्लीकेशन फॉर्म पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ
- आय (इनकम) सर्टिफिकेट
- अपने बिज़नेस के पत्ते का प्रमाण
- पिछले 6 महीने या एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट्स
- आवेदक और सह-आवेदकों के WKYC दस्तावेज जिनमे पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, pan कार्ड और यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली) बिल शामिल है
- यदि जरूरी हो तो लाइसेंस, सर्टिफिकेट, और रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित होने का प्रमाण-पत्र, यदि लागू हो तो
MSME लोन के लिए जरूरी शर्ते
यदि आप एक एक बिज़नेस मैन है और आप भी MSME लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको MSME की सभी शर्ते और नियम को पढ़ना चाहिए. कुछ मुख्य शर्ते हम आपको यहाँ पर बताने जा रहे है
- इस लोन के लिया आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक से 70 वर्ष होनी चाहिए.
- प्राइवेट या पब्लिक लिमिटेड सोल प्रोप्रितेर्शिप, पार्टनरशिप, फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप कंपनियां इस लोन को लेने योग्य होगी.
- व्यक्ति, SME, MSMEs, बिज़नेस, महिला उधमी, गैर-नोकरिपैसा पेशेवर, SC/ST/OBC श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग, व्यापारी, कारीगर, रिटेल व्यापारी, सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगे हुवे लोग बिज़नेस लोन के योग्य होंगे.
- आपका सिबिल स्कोर भी 750 से उपर का होना चाहिए
- आपका पेमेंट रिकॉर्ड और फाइनेंसियल स्टेबिलिटी अच्छी होनी चाहिए.
- किसी भी संस्थान या बैंक द्वारा आप डिफाल्टर घोषित नही हुवे हो.
MSME लोन Yojana के उदेश्य
- बिज़नेस बढ़ाने के लिए
- कैश फ्लो मैनेज करने के लिए
- नये इक्विपमेंट या मशीनरी खरीदने के लिए
- वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने की लिए
- कच्चे माल, वाहन, आदि को खरीदने के लिए
- एक्वेंट्री स्टॉक करने के लिए
- स्टाफ सैलरी, किराये, ऑफिस एक्स्पेंसिज के लिए