Jhajjar Court Peon Recruitment 2024

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय झज्जर ने अनुबंध आधार पर चपरासी के 10 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 12 December 2024 05:00 pm तक या इससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ भेजना सुनिश्चित करे.

अन्य जानकारी जैसे आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन फॉर्म आदि जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगी, इसलिए इसे पूरा पढ़े.

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 अंतिम तिथि ?

इस फॉर्म के लिए विज्ञापन 22-11-2024 को जारी कर दिया था. इस फॉर्म को आप 12-12-2024 शाम 05 बजे तक उससे पहले इसके निर्धारित पते पर भेजे. इसका पता आपको आगे इसी पोस्ट में मिलेगा.

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 एप्लीकेशन फीस

इस फॉर्म को ऑफलाइन लाइन मोड से अप्लाई कर सकते हो जिसके के लिए कोई सेवा शुल्क नही रखा गया है.

  • General Candidates: 00/-
  • SC/BC Candidates: 00/-
  • PWD Candidates: 00/-

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 आयु सीमा ?

इस फॉर्म के लिए सभी जाति की आयु सीमा निर्धारित की गई है जो 01-01-2024 के अनुसार मान्य होगी. इसमे सामान्य जाति के लिए 18 वर्ष से 42 वर्ष तक का उम्मीदवार इस फॉर्म को भर सकता है. रिजर्व जाति के उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष की अतरिक्त छुट दी गई है.

  • For General: आपकी जन्मतिथि 02-01-1982 से 01-01-2006 की होनी चाहिए (ये दोनों तिथि भी मान्य होगी)
  • For SC/BC: आपकी जन्मतिथि 02-01-1977 से 01-01-2006 की होनी चाहिए (ये दोनों तिथि भी मान्य होगी)

Also Read This: HSSC CET Registration 2024

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 कुल पद

इस भर्ती का विज्ञापन कुल 10 पदों के लिए किया गया, बाद में इन पदों को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है. जाति अनुसार ये पद इस प्रकार से है.

  • General: 04
  • PWD: 01
  • Schedule Caste (SC): 03
  • Backward Class-A: 01
  • Backward Class-B: 01

Also Read This: Narnaul Court Clerk Recruitment 2024

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 जरुरी दस्तावेज ?

इस भर्ती के फॉर्म भरने के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है, क्योंकि ये सभी आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाकर भेजने होंगे.

  • सबसे पहले तो आपको इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक आपको यहाँ पर भी मिलेगा और ऑफिसियल वेबसाइट पर भी मिलेगा.
  • 8th Certificate.
  • 10th Certificate. (Optional)
  • 12th Certificate. (Optional)
  • Graduate Certificate. (Optional)
  • Master Degree (Optional).
  • Experience Certificate (Optional).
  • Passport Size Photograph
  • Haryana Residance Certificate
  • More Information please contact to District & Session Judge Jhajjar.

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 चयन परिक्रिया ?

अब बात कर लेते है इस भर्ती की चयन प्रकिर्या क्या रहने वाली है, तो इसमे कोई एग्जाम या स्किल टेस्ट तो होगा नही. इसमें सभी योग्य उम्मीदवारों से एप्लीकेशन मांगी जाएगी. फिर उन सभी एप्लीकेशन में से इस भर्ती की सभी शर्तो को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जायेगा. अब इस सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और इंटरव्यू में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन के लिए चुना जायेगा.

  • एप्लीकेशन फॉर्म मांगे जायेंगे
  • फिर सही एप्लीकेशन फोर्मो का चुनाव किया जायेगा.
  • योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट के लिए सिलेक्शन किया जायेगा.
  • फिर मेडिकल टेस्ट होगे
  • फाइनल में जोइनिंग लैटर दे दिया जायेगा.
  • Accept Eligible Candidates Application Form
  • Interview for all Accepted Candidates
  • Documents Verification
  • Medical Verification.

Also Read This: HKRN New Registration

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 भेजने का पता

यह भर्ती ऑफलाइन माध्यम से की जानी है इसलिए इसके एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर आपको इस पत्ते पर 12-12-2024 05:00 pm तक या इससे पहले भेजना है.

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 कैसे भरे ?

यह भर्ती ऑफलाइन माधयम से की जानी है इसलिए इस भर्ती के फॉर्म आपको ऑफलाइन ही भरने होंगे, जिसके लिए आपको ये सभी स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे:-

  • सबसे पहले इस भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा उस लिंक से आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसके सभी कोलुम को अच्छे से भर लेना है जैसे कैंडिडेट्स का नाम, फादर नाम, जन्मतिथि, आपकी सारी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर, जीमेल आईडी, आपका पत्ता आदि.
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज स्वयं हस्ताक्षर करके लगा देने है.
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म और सभी दस्तावेजों को 30-11-2024 05:00 PM तक या इससे पहले To, Office of District & Session Judge, Judicial Courts Complex, Gurugram Road, Jhajjar. पत्ते पर भेज देने है.

Also Read This: BHEL Welder Recruitment 2024

Jhajjar Court Peon Recruitment 2024 एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक

Application Form PDF Download LinkClick Here22-11-2024
Notification Download LinkClick Here22-11-2024
Official WebsiteClick Here22-11-2024
Other Govt Job LinkClick Here
Govt Loan WebsiteClick Here
Jhajjar Court Peon Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *