HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment: हरियाना कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने Sahayak Jila Attorney के 1 पद के लिए नया विज्ञापन जारी किया है. इन सभी फोर्मो को आप 14 March से 28 March 2025 तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हो. अन्य जानकारी जैसे आयु, फीस, योग्यता ये सभी आपको इस लेख में मिलेगी.

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment फीस क्या है ?

यदि आप पहली बार हरियाना कौशल रोजगार निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हो तो आपको इसके के लिए 236 रूपये की फीस ऑनलाइन के माध्यम से देनी होगी. ये फीस सभी जाती के लिए एक समान है. लड़के और लड़की दोनी के लिए भी 236 रूपये ही फीस देनी पड़ती है. यह फीस सिर्फ पहली बार पंजीकरण के समय ही देनी पड़ती है उसके बाद किसी भी लाइव vacancy के लिए आपको कोई फीस देने की जरुरत नही है.

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment की अंतिम तिथि ?

हरियाना कौशल रोजगार निगम ने नये रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन अप्लाई लिंक शुरू कर दिया है, जिस उम्मीदवार ने अभी तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नही किया है, वो अपना पंजीकरण 28 मार्च 2025 तक करले, इसके बाद नये पंजीकरण का लिंक बंद कर दिया जायेगा.

  • आवेदन की शुरुवात: 14-03-2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28-03-2025

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment

हरियाना कौशल रोजगार निगम (HKRN) के नियमानुसार उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है. अधिकतम आयु कोई भी नई भर्ती की पदों पर निर्भर करती है, लेकिन सामान्य अधिक आयु 42 वर्ष होती है. जिसमे पिछड़ी जाति को उसके आरक्षण के हिसाब से छुट भी दी जातीं है. जैसे SC को 5 बर्ष, BC को 3 वर्ष आदि.

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment में जरूरी दस्तावेज क्या क्या है ?

यदि आप इस फॉर्म को भरने के इछुक है तो आपके पास अपनी पढाई लिखाई और कार्य अनुभव के सभी दस्तावेज होने जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास अपनी फॅमिली आईडी भी होनी चाहिए. अन्य दस्तावेज इस प्रकार से है.

  • सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है, क्योंकि इसी में से आपकी सभी पर्सनल जानकारी ली जाएगी.
  • फॅमिली आईडी के द्वारा आपका फॉर्म भरने की शुरुआत होगी, इसलिए अपनी फॅमिली आईडी और उसमे जुड़ा मोबाइल नंबर साथ में लेकर जाये
  • ये ध्यान रखना जरूरी है की आपकी फॅमिली आईडी में आपका नाम आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, आपका जेंडर, आपके पिता का नाम, आपकी माता का नाम और कुछ अन्य जानकारी भी बिलकुल सही से भरी हो.
  • आपकी सभी पढाई लिखाई जैसे 10th,12th, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आपकी टेक्निकल या कोई प्रोफेशनल डिग्री साथ में लेकर जाना.
  • आपका कार्य अनुभव सरकारी या प्राइवेट दोनों में से कोई भी या दोनों का विवरण आपने फॉर्म में जरुर भरे.
  • आपका किसी भी प्रकार का लाइसेंस जैसे ड्राइविंग, कंडक्टर या आपका पिस्टल जो भी हो.

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment में Offline आवेदन कैसे करे ?

  • Check the eligibility from the HKRN Vacancy Notification 2025
  • Now Take an print out of Application from available below this post.
  • Now Fill offline application form for HKRN Vacancy 2025 Carefully.
  • After filled application form attach required documents.
  • The envelope containing the application form should be superscripted- “Application for Recruitment of…………….”.
  • Now send this application form to “Haryana Kaushal Rozgar Nigam Limited, Plot No. 101, Near ISKCON Temple, Sector-12, Panchkula

HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment Post Detail

Post NameQualificationSalary Rs.
District Assistant AttorneyLLB & LLM through regular mode, minimum 3 years experience in High Court and 1 year experience in any Government Organization50000+

Important Link for HKRN

Form Apply LinkClick Here
Job Notification LinkClick Here
HKRN Official Website Click Here
Other Govt Job LinkClick Here
HKRN Sahayak Jila Attorney Recruitment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *