HKRN New Vacancy

हरियाना कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने 103 प्रकार के पदों के लिए नया विज्ञापन जारी किया है. जिसमे ज्यादातर टीचिंग से रिलेटेड पद है, इन सभी फोर्मो को आप 15 नवम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो. अन्य जानकारी जैसे आयु, फीस, योग्यता ये सभी आपको इस लेख में मिलेगी.

HKRN रजिस्ट्रेशन फीस क्या है ?

यदि आप पहली बार हरियाना कौशल रोजगार निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हो तो आपको इसके के लिए 236 रूपये की फीस ऑनलाइन के माध्यम से देनी होगी. ये फीस सभी जाती के लिए एक समान है. लड़के और लड़की दोनी के लिए भी 236 रूपये ही फीस देनी पड़ती है. यह फीस सिर्फ पहली बार पंजीकरण के समय ही देनी पड़ती है उसके बाद किसी भी लाइव vacancy के लिए आपको कोई फीस देने की जरुरत नही है.

HKRN New Vacancy की अंतिम तिथि ?

हरियाना कौशल रोजगार निगम ने नये रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक शुरू कर दिया है, जिस उम्मीदवार ने अभी तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नही किया है, वो अपना पंजीकरण 24 नवम्बर 2024 तक करले, इसके बाद नये पंजीकरण का लिंक बंद कर दिया जायेगा.

  • आवेदन की शुरुवात: 15-11-2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24-11-2024

HKRN में नये रजिस्ट्रेशन में जरूरी दस्तावेज क्या क्या है ?

यदि आप इस फॉर्म को भरने के इछुक है तो आपके पास अपनी पढाई लिखाई और कार्य अनुभव के सभी दस्तावेज होने जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास अपनी फॅमिली आईडी भी होनी चाहिए. अन्य दस्तावेज इस प्रकार से है.

  • सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है, क्योंकि इसी में से आपकी सभी पर्सनल जानकारी ली जाएगी.
  • फॅमिली आईडी के द्वारा आपका फॉर्म भरने की शुरुआत होगी, इसलिए अपनी फॅमिली आईडी और उसमे जुड़ा मोबाइल नंबर साथ में लेकर जाये
  • ये ध्यान रखना जरूरी है की आपकी फॅमिली आईडी में आपका नाम आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, आपका जेंडर, आपके पिता का नाम, आपकी माता का नाम और कुछ अन्य जानकारी भी बिलकुल सही से भरी हो.
  • आपकी सभी पढाई लिखाई जैसे 10th,12th, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आपकी टेक्निकल या कोई प्रोफेशनल डिग्री साथ में लेकर जाना.
  • आपका कार्य अनुभव सरकारी या प्राइवेट दोनों में से कोई भी या दोनों का विवरण आपने फॉर्म में जरुर भरे.
  • आपका किसी भी प्रकार का लाइसेंस जैसे ड्राइविंग, कंडक्टर या आपका पिस्टल जो भी हो.

HKRN में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

HKRN में आवेदन करना बहुत आसान काम है. सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र (PPP) होना चाहिये. जब आप hkrn की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, व्ही पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी मिलेगा. रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी फॅमिली आईडी नंबर माँगा जायेंगा. अब आपको अपनी फॅमिली आईडी नंबर दर्ज करने के बाद उस मेम्बर को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप फॉर्म भरना चाहते हो. इसके बाद आपके फॅमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp मिलेगा उससे फिल कर देना और और otp वेरीफाई बटन पर क्लिक करना. अब आपका फॉर्म भरना शुरू हो चूका, आपसे जो भी जानकारी मांगी जाये वो सही सही भर देना और अंत में फीस पे करके फाइनल सबमिट का देना.

उपरोक्त सभी कार्य करने के बाद आपको HKRN वाली ऑफिसियल वेबसाइट के होम मेनू में Job Advertisement का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी लाइव जॉब दिखाई देगी. अब जिस जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है उसके सामने दिए apply बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हो.

HKRN New Vacancy Post-wise Details

Post NameQualificationPost NameQualification
Primary Teacher (PRT)Click HereArt Education AssistantClick Here
Junior Engineer (Mechanical)Click HereDraftsman(Civil)Click Here
Jr. ProgrammerClick HereLegal AssistantClick Here
PharmacistClick HereAssistant ArchitectClick Here
Assistant LinemanClick HereAccountantClick Here
Yoga InstructorClick HereDraftsman (Architect)Click Here
Foreman (Electrical)Click HereShift attendant (Electrical)Click Here
RadiographerClick HereStaff NurseClick Here
Lab Technician (Electronics)Click HereLab Technician (Mechanical)Click Here
Junior Engineer (Civil)Click HereJunior Engineer (Horticulture)Click Here
TGT Social StudiesClick HereTGT ScienceClick Here
TGT HindiClick HereTGT Home ScienceClick Here
TGT MathematicsClick HereTGT MusicClick Here
TGT Physical EducationClick HereTGT PunjabiClick Here
TGT SanskritClick HereTGT UrduClick Here
TGT ENGLISHClick HerePGT GEOGRAPHYClick Here
PGT PHYSICSClick HerePGT BIOLOGYClick Here
PGT COMMERCEClick HerePGT ENGLISHClick Here
PGT SANSKRITClick HerePGT MATHEMATICSClick Here
PGT ECONOMICSClick HerePGT POLITICAL SCIENCEClick Here
PGT HISTORYClick HerePGT HINDIClick Here
Ayurvedic PharmacistClick HereHomeopathic PharmacistClick Here
Private Assistant for General ManagerClick HerePrivate Secretary for Managing DirectorClick Here
ProgrammerClick HereAccounts AssistantClick Here
Assistant DraftsmanClick HereSuperintendentClick Here
Deputy SuperintendentClick HereShift AttendantClick Here
Planning AssistantClick HereTechnician (Radiotherapy)Click Here
Technician- AnaesthesiaClick HereAssistant AccountantClick Here
Technical AssistantClick HereLibrary Professional AssistantClick Here
Junior DraftsmanClick HereLaboratory TechnicianClick Here
Lab Technician/ Technician/ Sr. TechnicianClick HereHead DraftsmanClick Here
Junior Engineer (Electrical)Click HereNursing OfficerClick Here
SR. Scale StenoClick HereProsthetic and Orthotic TechnicianClick Here
Operation Theatre MasterClick HereAudiometristClick Here
Health EducatorClick HerePerfusionistClick Here
Shift Attendant(SA)Click HerePharmacist – HVPNLClick Here
Assistant Engineer-ElectricalClick HereAssistant Engineer-MechanicalClick Here
Boiler Operation EngineerClick HereSupervisor-ITClick Here
Field Technician (Electrical)Click HereCircle Head DraftsmanClick Here
Field Technician (Agriculture/Horticulture/Forestry)Click HereField Technician-Civil (Water Supply/Sewerage/Drainage)Click Here
Field Technician-Civil (Buildings Roads & Bridges)Click HereUnani PharmacistClick Here
Laboratory Technician – HVPNLClick HerePGT Computer ScienceClick Here
PGT PunjabiClick HerePGT SociologyClick Here
PGT Home ScienceClick HerePGT PsychologyClick Here
PGT ChemistryClick HerePGT UrduClick Here
PGT Fine ArtsClick HerePGT MusicClick Here
PGT Physical EducationClick HereOffice Assistant IClick Here
Laboratory Assistant-FSL IIIClick HereLaboratory Assistant- FSL IIClick Here
Laboratory Assistant (Lie-Detection /Psychology Division)Click Herelaboratory Assistant FSL IClick Here
Junior Technical AssistantClick HereTechnician (Clinical Laboratories including Blood Transformation)Click Here
Junior Project Assistant (JPA)Click HereTechnical Associate – Operation and MaintenanceClick Here
Physical Training Instructor(P.T.I)Click Here

Important Link for HKRN

Form Apply LinkClick Here
Job Notification LinkClick Here
HKRN Official Website Click Here
Other Govt Job LinkClick Here
HKRN New Vacancy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *