Uchana Election Survey 2024

हरियाना विधान सभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार जोर सोर से चल रहा है, इसी में हरियाना की एक पहले दिन से ही हॉट सीट है उचाना हल्का, जहाँ इस बार फिर से ये एक हॉट सीट बनकर सामने आया है, क्योंकि जहाँ 1 तरफ पुरानी चौधर का सवाल है, तो दूसरी तरफ इस हल्का के लोग इस बार किसी नये चहरे को देखना पसंद कर रहे और इसी वजह से कुछ नये चहरे काफी हद तक अपनी छाप भी छोड़ चुके है.

ऐसे में जो सोशल मीडिया पर सर्वे किये जाते है, वो भी इन चुनावो में अपनी अहम् भूमिका निभाते है. ये सर्वे बेशक किसी निजी व्यक्ति के द्वारा किये जाते हो, लेकिन पब्लिक पोल चुनाव के रुजान को काफी हद तक माहोल को एक सच्ची तस्बीर पेस कर देती है, लेकिन 100 के 100 ये सर्वे सच्चे नही होते. ये भी मेरा एक पर्सनल ब्लाक त्यार किया गया है, जो कोसिस करेगा की चुनाव के रुझान को जनता के सामने रखे, इसलिय जहाँ तक हो सके आप अपना वोट जरुर करे.

वोट कैसे करे

सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की इस सर्वे में आपको वोट कैसे करना है जिसके स्टेप बाय स्टेप आपको निचे बताया गया है

  • आपको निचे लगभग सभी उमीदवारों के नाम दिखाई देगे
  • इन सब में से अपने मनपसंद उमीद्वार को आपको क्लिक करना है
  • अब आपको निचे लाल रंग का बटन (Vote) दिखेगा इस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने सभी उमिद्वारो को कोसको कितने वोट मिले है सभी दिखाई देगे
Loading poll ...
Coming Soon
उचाना विधान सभा से इस बार इलेक्शन कोन जीतेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *