Cibil Score Improvement

जॉब जानकारी सबसे पहले पाने के लिए अभी ग्रुप ज्वाइन करे
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

Post Name :- Cibil Score Improvement 

Brief Story : हर व्यक्ति को लोन की आवश्यकता रहती है किसी प्रकार से बैंक से या अन्य किसी फाइनेंशियल कंपनी से बस उनको लोन मिल जाए किसी भी प्रकार से लेकिन बैंक में लोन लेने से पहले आपको जिस चीज का ध्यान रखना होता है वह होता है Cibil Score या आप का Credit Score अगर आपका Cibil सही है तो आपको लोन मिल जाएगा यदि आपका Cibil खराब है तो कोई भी बैंक आपको Loan नहीं देगा, यदि आपका भी Cibil Score कम है तो आप इन Main Points फॉलो करके अपना सिविल को बढ़ा सकते हैं.

Axis Bank 0 Balance Salary Account के क्या क्या फायदे है इस लिंक से देखे 

  1. नियमित भुगतान करें अपने क्रेडिट कार्ड और ऋणों की किस्तों को समय पर भुगतान करें, नियमित भुगतान करने से आपका भुगतान इतिहास Positive रहता है और आपके Cibil Score पर प्रभाव डालता है.
  2. क्रेडिट उपयोग को संतुलित रखें : अपने क्रेडिट कार्ड के लिए उचित उपयोग रखें और क्रेडिट लिमिट को अधिकतम 30% तक ही उपयोग करें इससे आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
  3. नए क्रेडिट खाता संख्या में कम रखें : नए क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अधिक से अधिक आवेदन ना करें. अधिक खातों की संख्या होने पर आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है.
  4. पुराने क्रेडिट खातों को बंद ना  करें :  पुराने क्रेडिट खातों को बंद करने से पहले दोबारा से पुराने खातों को चलाने से आपका हिसाब लंबे समय तक रहेगा और उसको अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
  5. अनावश्यक क्रेडिट जाँच करें :- अपने क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से जांचते रहे किसी भी गलतियां, अनावश्यक जानकारी को संशोधित करवाएं.
  6. विभिन क्रेडिट में शामिल हो : अगर आपके पास केवल एक प्रकार का क्रेडिट है तो एक और क्रेडिट जैसे क्रेडिट कार्ड या व्यक्तिगत ऋण का आवेदन करें, विभिन क्रेडिट होने से आपका सिबिल स्कोर सुधर सकता है.
  7. लंबे समय तक क्रेडिट रखें :  कोई खाता बंद करने से पहले उसे जितना संभव हो लंबे समय तक चलाएं लंबे समय तक क्रेडिट रखने से आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है.

SBI बैंक का सबसे किफायती Credit Card कोनसा है इस लिंक से देखे 

ध्यान रखें की Civil Score को बढ़ाने में समय लग सकता है और उसमें कठिनाइयां भी आ सकती हैं नियमितता धैर्य और संयम के साथ उपरोक्त उपायों का पालन करने से आप अपना Civil Score को सुधार सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *