Haryana Govt Free Tablet Scheme for 10th,11th,12th Class

 

NHM 1

Education Department of Haryana

Free Tablet Scheme for 10th,11th,12th Class

WWW.SarkariNokari4u.com

  • Important Date
  •  Start Date : 11/04/2022
  •  Last Date : May, 2022
  • Application Fee
  • Gen :-  Nil-
  • Other All Category:- Nill/-
          पूरी जानकारी यहाँ से पढ़े

   नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही सरकारी स्कूल के 5 लाख बच्चों को मिलेंगे टेबलेट| आखिरकार हरियाणा सरकार के प्रयासों की बदौलत सरकारी स्कूल के बच्चों को टेबलेट देने की योजना परवान चढ गई अब  12 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पहले ही दिन करीब 5 लाख बच्चों को टेबलेट वितरित कर दिए जाएंगे खास बात यह है कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र खत्म होते ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल  की तरफ से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द टेबलेट डाइट सेंटरों पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे जिनकी पालना करते हुए विभाग के अधिकारियों ने गुरु ग्राम, जींद और पानीपत के डाइट सेंटरों पर टेबलेट पहुंचा दिए हैं अन्य जिलों में जल्द ही टैबलेट पहुंच जाएंगे

बच्चों को लाइब्रेरी से जारी होंगे टेबलेट

बच्चों को सैमसंग  A7 Lite (T225)  मॉडल का टेबलेट दिया जाएगा जिसकी बाजार में कीमत 12500 है अब यह टेबलेट जिलों के डाइट सेंटरों पर पहुंचेंगे फिर वहां से स्कूल और स्कूल की लाइब्रेरी में सुरक्षित रखे जाएंगे वहां से बच्चों को टेबलेट जारी होंगे अभी गुरुग्राम के डाइट सेंटर पर 25241, जींद के 23585, पानीपत के डाइट सेंटर पर 17543 टेबलेट पहुंच चुके हैं

 रोटेशन से मिलेंगे नौवीं के छात्रों को टेबलेट

 12वीं पास करने वाले बच्चे का टेबलेट 9th के बच्चे को मिलेगा सरकार टेबलेट वितरित करने की योजना को एक चैन की तरह चला रही है अभी योजना के तहत 10वीं, 11वीं, और 12वीं कक्षा के बच्चों को टेबलेट भेजेंगे इस शैक्षणिक सत्र में 12वीं के बच्चे के पास होते ही उनका टेबलेट नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जारी कर दिया जाएगा इससे पहले 12वीं कक्षा पास होने के बाद टेबलेट को वापस लाइब्रेरी में जमा करवाएगा जहां से यह नौवीं के बच्चे को जारी होगा विधानसभा से उठा था मुद्दा

हाल ही में समाप्त हुए हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में सरकारी स्कूल के बच्चों को अभी तक टैबलेट ने मिलने का मुद्दा विधायक वरुण चौधरी की तरफ से सवाल करके उठाया गया था वरुण चौधरी ने कहा था कि मार्च 2020 को राज्यपाल द्वारा आठवीं से 12वीं कक्षा तक के 806000 बच्चों को टेबलेट देने की बात कही गई थी 1 साल गुजरने के बाद भी बच्चों को किताबें नहीं मिली है और ना ही टेबलेट मिले उल्टा सरकार ने बच्चों की संख्या घटा दी है इसके जवाब में शिक्षा मंत्री कवर पाल ने कहा था कि सरकार नई पॉलिसी के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 5 लाख छात्रों को Tablet  देगी योजना पर कुल 620 करोड रुपए का खर्च आएगा और नए सत्र में वितरण का कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा अधिनियम प्रक्रिया के मायने बदले हैं शिक्षण प्रशिक्षण समावेशी शिक्षा के रूप में उभर कर आई है सरकार ने दसवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट देने का निर्णय लिया है

 टेबलेट मिलने से बच्चों का यह होगा फायदा

 इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को डिजिटल ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मिलेगा  इसका मूल उद्देश्य है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित रहते हैं और जो स्मार्टफोन टेबलेट खरीदने में सक्षम नहीं है कि डिजिटल शिक्षा के अंतर से न्यूनता लना है पहले आठवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को टेबलेट देने की योजना थी लेकिन इसे बदल दिया गया और अब दसवीं से बारहवीं कक्षा के करीब 500000 बच्चों को पहले से लोड की गई पठन सामग्री व फुल लर्निंग सॉफ्टवेयर इंटरनेट डाटा सहित करवाए जाएंगे डिजिटल प्रकार के प्रशिक्षण वीडियो और सरकारी स्कूलों में कक्षा पाठ्यक्रम से जुड़ी संबंधित सामग्री उपलब्ध होगी जो न केवल विद्यार्थियों को काफी सुविधा पूर्वक विभिन्न विषयों को सीखने में मददगार होगी बल्कि उन्हें और परीक्षा में भी मदद करेगी

Important Links
Apply Online
Provide By School
Download Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Subscribe Youtube Channel
Join Telegram Group
ये भी जरूर देखे == Latest Top Vacancy
Center Job Haryana Job
ESIC UDC, MTS Steno
PNB Bank Peon Post
SSC CHSL DEO,PA,UDC 2022 Haryana Kaushal Rojgar Nigam
Other Scheme
Dr. Ambedkar Scholarship NMMS Scholarship

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *