हरियाना कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने Lecturer/Professor के पदों के लिए नया विज्ञापन जारी किया है. जिसमे टीचिंग से रिलेटेड पद है, इन सभी फोर्मो को आप 24 नवम्बर से 03 December 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो. अन्य जानकारी जैसे आयु, फीस, योग्यता ये सभी आपको इस लेख में मिलेगी.
Table of Contents
HKRN रजिस्ट्रेशन फीस क्या है ?
यदि आप पहली बार हरियाना कौशल रोजगार निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हो तो आपको इसके के लिए 236 रूपये की फीस ऑनलाइन के माध्यम से देनी होगी. ये फीस सभी जाती के लिए एक समान है. लड़के और लड़की दोनी के लिए भी 236 रूपये ही फीस देनी पड़ती है. यह फीस सिर्फ पहली बार पंजीकरण के समय ही देनी पड़ती है उसके बाद किसी भी लाइव vacancy के लिए आपको कोई फीस देने की जरुरत नही है.
HKRN Lecturer Recruitment 2024 की अंतिम तिथि ?
हरियाना कौशल रोजगार निगम ने नये रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक शुरू कर दिया है, जिस उम्मीदवार ने अभी तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नही किया है, वो अपना पंजीकरण 03 December 2024 तक करले, इसके बाद नये पंजीकरण का लिंक बंद कर दिया जायेगा.
- आवेदन की शुरुवात: 24-11-2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 03-12-2024
HKRN Lecturer Recruitment 2024 Age Limit
हरियाना कौशल रोजगार निगम (HKRN) के नियमानुसार उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है. अधिकतम आयु कोई भी नई भर्ती की पदों पर निर्भर करती है, लेकिन सामान्य अधिक आयु 42 वर्ष होती है. जिसमे पिछड़ी जाति को उसके आरक्षण के हिसाब से छुट भी दी जातीं है. जैसे SC को 5 बर्ष, BC को 3 वर्ष आदि.
HKRN में नये रजिस्ट्रेशन में जरूरी दस्तावेज क्या क्या है ?
यदि आप इस फॉर्म को भरने के इछुक है तो आपके पास अपनी पढाई लिखाई और कार्य अनुभव के सभी दस्तावेज होने जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास अपनी फॅमिली आईडी भी होनी चाहिए. अन्य दस्तावेज इस प्रकार से है.
- सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है, क्योंकि इसी में से आपकी सभी पर्सनल जानकारी ली जाएगी.
- फॅमिली आईडी के द्वारा आपका फॉर्म भरने की शुरुआत होगी, इसलिए अपनी फॅमिली आईडी और उसमे जुड़ा मोबाइल नंबर साथ में लेकर जाये
- ये ध्यान रखना जरूरी है की आपकी फॅमिली आईडी में आपका नाम आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, आपका जेंडर, आपके पिता का नाम, आपकी माता का नाम और कुछ अन्य जानकारी भी बिलकुल सही से भरी हो.
- आपकी सभी पढाई लिखाई जैसे 10th,12th, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आपकी टेक्निकल या कोई प्रोफेशनल डिग्री साथ में लेकर जाना.
- आपका कार्य अनुभव सरकारी या प्राइवेट दोनों में से कोई भी या दोनों का विवरण आपने फॉर्म में जरुर भरे.
- आपका किसी भी प्रकार का लाइसेंस जैसे ड्राइविंग, कंडक्टर या आपका पिस्टल जो भी हो.
HKRN में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
HKRN में आवेदन करना बहुत आसान काम है. सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र (PPP) होना चाहिये. जब आप hkrn की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, व्ही पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी मिलेगा. रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी फॅमिली आईडी नंबर माँगा जायेंगा. अब आपको अपनी फॅमिली आईडी नंबर दर्ज करने के बाद उस मेम्बर को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप फॉर्म भरना चाहते हो. इसके बाद आपके फॅमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp मिलेगा उससे फिल कर देना और और otp वेरीफाई बटन पर क्लिक करना. अब आपका फॉर्म भरना शुरू हो चूका, आपसे जो भी जानकारी मांगी जाये वो सही सही भर देना और अंत में फीस पे करके फाइनल सबमिट का देना.
उपरोक्त सभी कार्य करने के बाद आपको HKRN वाली ऑफिसियल वेबसाइट के होम मेनू में Job Advertisement का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी लाइव जॉब दिखाई देगी. अब जिस जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है उसके सामने दिए apply बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हो.
HKRN Lecturer Recruitment 2024 Post Detail
Post Name | Qualification | Salary Rs. |
Lecturer – Agad Tantra evum Vidhi Vaidyaka | Read Official Notice Click Here | 53100 |
Lecturer -Rog Nidan evum Vikriti Vigyan | Read Official Notice Click Here | 53100 |
Lecturer – Rachna Sharir | Read Official Notice Click Here | 53100 |
Lecturer – Dravyguna | Read Official Notice Click Here | 53100 |
Professor – Rasashastra & Bhaisajya Kalpana | Read Official Notice Click Here | 123100 |
Professor – Swastha Vritta & Yoga | Read Official Notice Click Here | 123100 |
Professor – Rachna Sharir | Read Official Notice Click Here | 123100 |
Professor – Samhita & Siddhant | Read Official Notice Click Here | 123100 |
Important Link for HKRN
Form Apply Link | Click Here |
Job Notification Link | Click Here |
HKRN Official Website | Click Here |
Other Govt Job Link | Click Here |